पीएम मोदी इस दिन आएंगे बनारस, ‘काशी तमिल सम्मेलन’ का करेंगे शुभारंभ

वाराणसी में 17 नवंबर से काशी तमिल सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. ये सम्मेलम वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर में होगा. वही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम मोदी वाराणसी आ सकते है.

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: वाराणसी में 17 नवंबर से काशी तमिल सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. ये सम्मेलम वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर में होगा. वही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम मोदी वाराणसी आ सकते है. पीएम का काशी दौरा 19 संभावित है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ये दौरा कुल 4 घंटो का होगा. हालांकि इस दौरे को लेकर अभी अधिकारियों ने कुछ कहा नहीं है. लेकिन पीएम के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में लग गए है.

इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के तीन केंद्रों से 12 समूहों के कुल 25 सौ लोगों को काशी लाया जाएगा. जो काशी की संस्कृति और महत्व को समझेंगे. इस सम्मेलन में धर्म अध्यात्म के साथ आर्थिक सामाजिक बनारस के हस्तकला से जुड़े तमाम विषयों पर संगोष्ठी और व्याख्यान का आयोजन होगा. जिसमें इन विषयों के जानकारों को सम्मिलित किया जाएगा.

मकसद है कि एक दूसरे की संस्कृत रहन-सहन बोली भाषा विचार का आदान-प्रदान हो सके. इसके लिए काशी इसलिए चुना गया है क्योंकि काशी का तमिलनाडु से गहरा रिश्ता है और सदियों से वहां के लोग यहां आते रहे हैं.

आपको बता दें कि पीएम की सुरक्षा में रहने वाली एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. बीएचयू एम्फीथियेटर मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं पीएम के आगमन को लेकर काई ठोस दिशा निर्देश अभी नही जारी किए गए है. काशी तमिल सम्मेलन का कार्यक्रम 1 महीने तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी एक दिन के लिए हिस्सा लेंगे.

Related Articles

Back to top button