
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजअपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। और इस दौरान वह प्रदेश वासियों को 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही पीएम अखिल भारतीय शिक्षा समागम और पीएम अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का भी उद्घाटन करेंगे जिसकी क्षमता लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने की है.
और इसके बाद वह डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। और इस दौरान वह देशभर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। बताते चले की पीएम मोदी का यह दौरा लोकसभा चुनाव 2024 की द्ष्टी से भी काफी अहम माना जा रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सभी गरीबों को आवास देने का जो सपना देखा था, वो अब धीरे धीरे पूरा होने लगा है। इसकी शुरुआत हो रही है धर्म नगरी काशी से हो रही है। दरअसल चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 1800 करोड़ रूपये की योजना का तोहफा देंगे। इन योजनाओं में जिस पर सबकी नजर है, वो है प्रधानमंत्री आवास योजना वाराणसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 608 फ्लैट बनकर तैयार है. और पीएम इसकी चाभी लाभार्थियों को देंगे ये फ्लैट बिल्कुल हाईटेक हैं इन फ्लैट में पार्किंग, एसटीपी, स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की









