UP: PM मोदी काशीवासियों को देंगे बड़ा तोहफा, वाराणसी में बनेगा सबसे हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम, जल्द शुरु होगा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जल्द ही हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा मिलने वाला है। वाराणसी में बनने वाले यूपी के सबसे बड़े स्टेडियम का रास्ता साफ हो गया है। ये हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी के गंजारी में बनेगा। यूपी सरकार ने मुआवजा देकर किसानों से जमीन ली है।

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जल्द ही हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा मिलने वाला है। वाराणसी में बनने वाले यूपी के सबसे बड़े स्टेडियम का रास्ता साफ हो गया है। ये हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी के गंजारी में बनेगा। यूपी सरकार ने मुआवजा देकर किसानों से जमीन ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार दूसरी बार सांसद हैं।

वाराणसी में अब सबसे हाईटेक स्टेडियम होगा। वाराणसी के गंजारी में हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। यूपी सरकार 31 एकड़ जमीन के लिए 120 करोड़ का मुआवज़ा दिया है। यूपी सरकार ने मुआवजा देकर किसानों से जमीन ली है। BCCI 300 करोड़ की लागत से वाराणसी में स्टेडियम तैयार करेगा। बीसीसीआई के अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा किया है। पीएम मोदी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।

32 एकड़ में बनेगा हाईटेक स्टेडियम

वाराणसी के गंजारी में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 32 एकड़ में बनेगा। ये यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। उत्तर प्रदेश में अभी दो क्रिकेट स्टेडियम हैं। ग्रीनपार्क कानपुर और इकाना स्टेडियम लखनऊ में है। वहीं अब तीसरा वाराणसी में होगा। वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के लोग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैचों में चौके-छक्के लगते देख सकेंगे। पसंदीदा खिलाड़ियों को भी निहार सकेंगे।

Related Articles

Back to top button