
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सुबह 11:30 बजे दो दिवसीय कार्यक्रम “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन करेंगे. देश भर के किसानों को समर्पित यह आयोजन देश भर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाएगा.
इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के 1 करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअल रूप से भाग लेने की उम्मीद है. इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) का उद्घाटन करेंगे.
योजना के तहत देश में उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से PMKSK में बदला जाएगा. PMKSK किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट जैसे उर्वरक, बीज, उपकरण आदि प्रदान करेगा. इसके अलावा इन केंद्रों पर मिट्टी, बीज, उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं भी किसानों को उपलब्ध हो सकेंगी.
बता दें कि किसानों के सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार की योजना 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को PMKSK में बदलने की है. इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और ब्लॉक/जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना है.