डल झील के किनारे योग करेंगे पीएम मोदी, तीसरे कार्यकाल का पहला जम्मू कश्मीर दौरा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डल झील के किनारे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां होने लगी हैं। अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गए हैं।

जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकी हमलों की खबर सामने आ रही है। ताजे मामले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया। इसके अलावा अन्य तीन अटैक भी हुए। इसको लेकर पीएम मोदी ने हाई लेवल की मीटिंग की। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर डल झील के किनारे पीएम मोदी योग करेंगे। इसके साथ ही तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा होगा। हालांकि कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डल झील के किनारे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां होने लगी हैं। अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गए हैं। डल झील के पास बने कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। 

इस लिए अहम है पीएम मोदी का कश्मीर दौरा

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में योग दिवस मनाने के प्लान से यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। आतंकवादी हमलों का कोई खास असर नहीं है।

Related Articles

Back to top button