PM in Uttrakhand: 2 दिन देवभूमि में रहेंगे पीएम मोदी, केदारनाथ, बदरीनाथ के करेंगे दर्शन, रोप-वे की देंगे सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय देवभूमि यानी कि उत्तराखंड जाएंगे. पीएम केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में दर्शन करेंगे. वही रोप-वे की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी का दीवाली से पहले उत्तराखंड का ये दौरा अहम माना जा रहा है.

डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि यानी कि उत्तराखंड जाएंगे. पीएम केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में दर्शन करेंगे. वही रोप-वे की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी का दीवाली से पहले उत्तराखंड का ये दौरा अहम माना जा रहा है. वही पीएम इससे पहले भी देव भूमि जा चुके है. इनदिनों केदारनाथ और बदरीनाथ में विकास के काम तेजी से किये जा रहे है. जिसकी समिक्षा करने के लिए पीएम मोदी जा रहे है. साथ ही दोनों धामों को रोपवे की सौगात देंगे जिससे श्रद्धालुओं को वहां पहुंचने में आसानी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली से पहले देव भूमि पर जाएंगे. इसको लेकर कार्यक्रम की रुप रेखा को तय कर लिया गया है. 21 अक्टूबर को पीएम उत्तराखंड जाएंगे जहां पर वो केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. जहां वो दोनों धामों में दर्शन करने के बाद विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही अन्य सुविधाओं को लोगों को सौंपेगें. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 21 अक्तूबर को सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद सुबह 9 बजे वो केदारनाथ में रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि पर दर्शन करेंगे. 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वो मजदूरों से बात करेंगे. पीएम मोदी सुबह 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी इन कार्यक्रमों के बाद बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. सुबह करीब 11.25 बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे 11.30 बजे बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. दोपहर करीब 12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 12.30 बजे माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं 2 बजे बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे. शाम करीब 5 या 5.40 बजे- बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण का कार्यक्रम है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. वही अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को पीएम मोदी सुबह करीब 7.15 बजे होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे जहां से वो सुबह करीब 7.25 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button