Varanasi: आज से दो दिन वाराणसी में रहेंगे PM मोदी, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, BJP शासित CM और डिप्टी सीएम के साथ करेंगे बैठक

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दौरे के दूसरे दिन यानि 14 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा विधानसभा को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दौरे के दूसरे दिन यानि 14 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा विधानसभा को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Koo App

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज दो दिन के लिए वाराणसी आ रहे हैं। पीएम आज सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम की अगवानी करेंगे, एयरपोर्ट से पीएम संपूर्णानंद विवि हेलीपैड पहुंचेंगे। कालभैरव मंदिर से खिड़कियां घाट पहुंचेंगे। यहां पीएम बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन–पूजन करेंगे।

Koo App
काशी का शृंगार पूर्णता की ओर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज लोकार्पित होने जा रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा। काशी के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी! हर हर महादेव! Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 13 Dec 2021

पीएम मोदी करीब 12 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गंगा मार्ग से संत रविदास घाट पहुंचेंगे, रविदास घाट से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेगे, यहां पीएम बीजेपी पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों के साथ मुलाकात करेंगे।

वहीं करीब शाम 6 बजे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद पहुंचेगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेघ घाट जाएंगे, इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे, पीएम मोदी दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं वाराणसी दौरे के दूसरे दिन यानि कल 14 दिसंबर को पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button