दिल्ली- पीएम मोदी आज केरल के वायनाड का दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी कन्नूर पहुंचेंगे और वहां से ही वो वायनाड के प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.प्रधानमंत्री चल रहे पुनर्वास कार्यों की भी निगरानी करेंगे.
प्रधानमंत्री राहत शिविर, अस्पताल का भी दौरा करेंगे. पीएम मोदी भूस्खलन के पीड़ित लोगों से बातचीत करेंगे.
दूसरी ओर पीएम मोदी के वायनाड जाने को लेकर कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ‘व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड आने के लिए धन्यवाद, मोदी जी. ये एक अच्छा फैसला है. मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की सीमा को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे. जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के बाद लापता 152 लोगों की तलाश जारी है.