78th Independence day : आज 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘आज आजादी के दीवानों को नमन करने का पर्व. देश के लिए मर मिटने वालों को नमन. देश स्वतंत्रता सेनानियों का आभारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में सबसे पहले जिसने देश के लिए जान गंवाई थी उन वीर सपूतों को याद किया. और आगे उन्होनें कहा प्राकृतिक आपदा के कारण देश की चिंता बढ़ी, प्राकृतिक आपदा से देश को नुकसान हुआ. संकट की घड़ी में देश पीड़ितों के साथ है. आजादी के दीवानों का संकल्प एक था, 140 करोड़ देशवासी बहुत कुछ कर सकते हैं, देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
ऐसे में पीएम मोदी ने विकसित भारत को लेकर कहा कि देश ने सैकड़ों साल गुलामी झेलीनी पड़ी. और अब एकजुट होकर चलेंगे, हर चुनौती खत्म होगी. विकसित भारत के लिए अनगिनत सुझाव मिले. हमारे पूर्वजों ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा. सैकड़ों साल की लड़ाई के बाद आजादी मिली. कितनी भी चुनौती, विकसित भारत संभव होगा.
वोकल फॉर लोकल को लेकर बोलें- PM MODI
आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वोकल फॉर लोकल को लेकर कहा हमने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया. वोकल फॉर लोकल अर्थतंत्र का नया मंत्र. 12 करोड़ घरों में नल से जल मिला. ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई. सेना आज एयर स्ट्राइक करती है. पहले बैंक संकट से गुजर रहे थे. भारत के बैंक मजबूती की हालत में पहुंचे. बैंकिंग क्षेत्र का रिफॉर्म जगजाहिर.
आज लटकाने वाला माहौल खत्म हुआ. पहले देश में माई-बाप कल्चर था. 10 साल में लोगों ने बदलाव देखा. देश का युवा धीरे नहीं चलना चाहता. देश का नौजवान छलांग मारने की मूड में है. भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला. 10 करोड़ बहनें आत्मनिर्भर बनीं. महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहीं.
2036 ओलंपिक भारत में हो….PM MODI
राजनीतिक लाभ के लिए काम नहीं करते. सही नीति,सही नीयत से देश का विकास. देश के सीईओ दुनिया में धाक जमा रहे. स्पेस सेक्टर में बहुत रिफॉर्म किये हैं, कई गैर-जरूरी कानून खत्म किये गए, अब दंड नहीं न्याय पर जोर है, विकसित भारत में जीवन आसान होगा, नए कानूनों से नागरिकों को न्याय. हर सेक्टर को गति देना हमारी कोशिश, भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है, विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ा है, देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, मेडिकल क्षेत्र में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी. राष्ट्र पोषण मिशन हमारी प्राथमिकता, किसानों को सरकार लगातार मदद दे रही, सभी खिलाड़ियों को मेरी बधाई, 2036 ओलंपिक भारत में हो, इसकी तैयारी.
चनौतियां अंदर भी और चुनौतियां बाहर भी हैं….PM MODI
कुछ लोगों को देश का विकास हजम नहीं, कुछ लोग देश का भला नहीं सोंच सकते, कुछ लोगों को सिर्फ अपने फायदे की चिंता, चनौतियां अंदर भी और चुनौतियां बाहर भी हैं, भारत का विकास किसी के लिए संकट नहीं, महिला अत्याचारों पर राज्य सरकारें गंभीर हों, महिला अत्याचारों पर सरकारें गंभीर हों, अपराधियों के मन में डर पैदा करना जरूरी. बहन-बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं चिंताजनक, महिला अत्याचार पर देश में आक्रोश, ऐसा पाप करने वालों में फांसी का डर होना जरूरी
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भारत चाहता है पड़ोसी देशों में हमेशा शांति रहे, पड़ोसी देश में जो कुछ हुआ चिंताजनक है. देश को परिवारवाद से आजादी दिलानी है. जातिवाद देश से खत्म करना है. परिवारवाद-जातिवाद से ऊपर उठना होगा.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले- PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले की वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा. ऐसे में
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता को लेकर बार-बार चर्चा की है, कई बार आदेश दिए हैं. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है – और ये सच भी है कि जिस नागरिक संहिता के साथ हम जी रहे हैं वो असल में एक तरह से सांप्रदायिक नागरिक संहिता…मैं कहूंगा कि यह समय की मांग है कि देश में एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता हो…तभी हम धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्त हो सकेंगे”