
नई दिल्ली; 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. पीएम मोदी ने भी देशवासियों के खास अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सभी देशवासी 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराएं. साथ ही तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करें. जिससे तिरंगा से लोग भावनात्मक रूप से जुड़ सकें.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://t.co/0CtV8SCePz पर अपनी सेल्फी भी जरूर…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2023
पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिख कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है. देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं. तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें.
गौरतलब है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पिछले वर्ष केंद्र व यूपी सरकार ने लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी. सरकार की अपील का असर गांव-गांव तक देखने को मिला था. लोगों ने अपने घर की छतों पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपने समर्पण का इजहार किया था. खासतौर पर युवाओं में तिरंगा यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिला था.