मिर्जापुर में जातिवाद पर पीएम मोदी का बड़ा प्रहार, कहा- इंडिया गठबंधन के लोग घोर जातिवादी लोग….

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार ये बुढ़वा मंगल बहुत विशेष है. 500 वर्षों बाद ये ऐसा मंगलवार है. जिस दिन भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं.

मिर्जापुर- लोकसभा चुनाव के मैदान ए जंग में सभी दलों ने अपने-अपने प्रचार में कोई कोर असर नहीं छोड़ी थी. धर्म का मुद्दों हो…या जातिवाद का मुद्दा हो, हर किसी ने अपने-अपने तरीके से एक दूसरे पर हमला बोला..इस जुबानी जंग में कौन-कितना कमाल करके दिखा पाती है,ये तो चुनावी नजीतों में ही पता चलेगा.

अभी आखिरी चरण के चुनाव रण में यूपी में जो मुकाबला होने वाला है.उसमें भीषण लड़ाई देखने को मिलेगी.इसी कड़ी में मिर्जापुर लोकसभा पर 1 जून को मतदान होना है. मिर्जापुर में पीएम मोदी और सीएम योगी ने मिलकर चुनावी हुंकार भरी.विपक्ष पर पीएम मोदी ने मंच ने ललकारते हुए जोरदार हमला बोला.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग घोर जातिवादी लोग हैं.

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार ये बुढ़वा मंगल बहुत विशेष है. 500 वर्षों बाद ये ऐसा मंगलवार है. जिस दिन भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं. इससे सबसे ज्यादा बजरंग बली खुश होंगे. इतना बड़ा पुण्य का काम एक वोट ने किया.

4 जून को भी बड़ा मंगल है.4 जून को बड़ा मंगलवार के दिन फिर मोदी सरकार.गठबंधन वाले कह रहे 5 साल में 5 पीएम रखेंगे. यूपी में गांव का बच्चा भी राजनीति समझता है.डूबती हुई कंपनी का शेयर कोई नहीं खरीदता.जो डूब रहे हैं उनको कोई वोट देगा क्या.

जिसकी सरकार बनना तय है उसको ही वोट मिलेगा.इंडिया गठबंधन के लोग घोर जातिवादी लोग हैं. गठबंधन वालों ने अपने परिवार वालों को टिकट दिया.जो आतंकी पकड़े जाते थे सपा वाले छोड़ देते थे.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्वांचल के माफियाओं का जिक्र करते हुए आगे कहा कि पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था.सपा सरकार में माफिया को वोट बैंक के हिसाब से देखा जाता था.सपा सरकार में जनता थरथर कांपती थी. बीजेपी सरकार में माफिया थरथर कांपते हैं.

Related Articles

Back to top button