UCC पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा-मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. एक ही घर में अलग-अलग कानून से देश नहीं चलता है.

भोपाल- BJP का ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. भोपाल से पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. एक ही घर में अलग-अलग कानून से देश नहीं चलता है. संविधान में समान कानून की बात कही गई है. 3 तलाक की वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिमों को भड़काते हैं. पसमांदा मुस्लिम राजनीति के शिकार हैं. इसी के साथ पीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों के पिछड़ेपन के लिए विपक्ष जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट बार-बार UCC लाने के लिए कह रहा है. विपक्ष सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति जानता है.हम किसी योजना में भेदभाव नहीं करते हैं.

तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि 3 तलाक से बहुत बड़ा नुकसान होता है. अरमानों के साथ बेटी की शादी की जाती है. और शादी के बाद 3 तलाक देकर कोई निकाल दे तो बुरा लगता है. मुस्लिम देशों में 3 तलाक बंद कर दिया गया. मिस्त्र में सुन्नी ज्यादा हैं, वहां 3 तलाक बंद है. 80-90 साल पहले मिस्त्र में 3 तलाक बंद हो गया था.

क्या है UCC, और क्यों हो रहा विरोध

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब होता है एक देश के लिए एक कानून…यानी की देश में रहने वाले किसी भी धर्म,जाति,लिंग के लोगों के लिए एक ही कानून होगा.अगर UCC लागू किया जाता है तो
विवाह,तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे तमाम विषयों में लोगों के लिए एक ही तरीके का कानून होगा.

UCC का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि अगर ये लागू होता है तो वो अपनी धार्मिक मान्यताओं से वंचित हो जाएंगे.और इसे मानने से उनका अधिकार छिन जाएगा. क्योंकि UCC की वजह से शादी, जमीन,संतान और विरासत जैसे मामलों में जो अलग-अलग रियायतें हैं. वो खत्म हो जाएंगी. और हर धर्म के लिए एक ही कानून होगा.बता दें कि इस कानून का सबसे ज्यादा विरोध विशेष समुदाय की ओर से किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button