
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाओं का आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस बीच इन परिणामों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक पोस्ट करते हुए उन्होंने जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही कहा कि, “जनता ने तीसरी बार एनडीए पर विश्वास जताया , हम नई ऊर्जा, उमंग और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे।
दरअसल, 4 जून यानी मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद PM Modi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए कई बातें कहीं हैं। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।’
गृह मंत्री शाह ने भी पोस्ट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
बता दें, प्रधानमंत्री के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, “भाजपा को महाप्रभु जगन्नाथ जी की पुण्य भूमि की सेवा करने का मौका देने के लिए ओडिशा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली यह जीत ‘विकसित भारत, विकसित ओडिशा’ के संकल्प को सिद्ध करेगी। मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि ओडिया भाषा, ओडिया संस्कृति और ओडिया साहित्य को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा समर्पण भाव से कार्य करेगी।”









