
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन के पूर्व पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में करीब 5 किलोमीटर रोड शो कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे। वही 14 मई को मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा सप्तमी पर बाबा काल भैरव का दर्शन -पूजन के जीत का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन और उससे पहले होने वाले रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रोड शो के माध्यम से बीजेपी वाराणसी में मिनी भारत की झलक दिखाने की तैयारी में है। बीजेपी के पदाधिकारियों का दावा है, कि पीएम मोदी के इस रोड शो में 5 लाख से अधिक बनारस की जनता शामिल होगी और पीएम मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट पर 10 लाख से अधिक वोट के अंतर से जीत का आशीर्वाद देगी। पीएम मोदी के रोड शो में केंद्र सरकार में मंत्री और प्रदेश सरकार में मंत्रियों के साथ तमाम दिग्गज नेता और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

पीएम के रोड शो के लिए घर -घर बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र
वाराणसी में 13 मई को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से शुरू होने वाले पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए वाराणसी में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर – घर जाकर निमंत्रण पत्र बांट रहें है। बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार काशी में पीएम मोदी का होने वाला ऐतिहासिक रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता से आशीर्वाद लेंगे। काशी की जनता पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर उन्हे अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। धर्मेंद्र सिंह ने बताया की 13 मई को प्रधानमंत्री का रोड शो बीएचयू से शुरू होकर अस्सी, भदैनी,सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया पहुंचेगा। रोड शो गोदौलिया से बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 तक होगा।

रोड शो के लिए बनाए गए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर जनता देगी पीएम को जीत का आशीर्वाद
रोड शो के दौरान देश के अलग -अलग राज्यों के सांस्कृतिक देखने को मिलेगी। वाराणसी में रहने वाले अलग -अलग राज्यों के लोग अपने राज्य के परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने बीएचयू से विश्वनाथ धाम तक करीब 12 स्थानों पर फूलों से स्वागत द्वार बनाया है, तो वही करीब 10 से अधिक ऐसे प्वाइंट होंगे जहां पीएम मोदी के ऊपर पुष्पवर्षा किए जाने की तैयारी है। वही वाराणसी की जनता और खासकर महिला शक्ति अपने घरों से पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत करती हुई दिखेंगी। वही सड़क के दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर तक वाराणसी की जनता रोड शो में शामिल होकर पीएम का स्वागत करेगी।
रोड शो में शामिल होंगे बीजेपी के दिग्गज नेता, राज्य और केंद्र के मंत्री रहेंगे मौजूद
वाराणसी में सोमवार को पीएम मोदी के रोड शो में केंद्र और राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने बताया कि इस रोड शो में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के रोड शो में खुद गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वही केंद्र सरकार के कई मंत्री और प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम के साथ कई मंत्री भी पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन में शामिल होंगे।
नामांकन में एनडीए गठबंधन की दिखेगी एकजुटता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
वाराणसी लोकसभा सीट पर तीसरी बार पीएम मोदी 14 मई को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे। पीएम मोदी के प्रस्तावको की सूची तैयार हो गई है, जिसमे वाराणसी के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले लोगो को शामिल किया गया है। वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले है। बताया जा रहा है, कि पीएम मोदी के नामांकन के दिन बीजेपी अपने गठबंधन की एकता को दिखाएगी। नामांकन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरामा,राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी के अलावा कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। वही एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता और अध्यक्ष भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे।नामांकन के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजनो को संबोधित कर जीत का आशीर्वाद लेंगे।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी









