पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज ,17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा करेंगे और 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा करेंगे और 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

प्रधान मंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति समते कई परियोजनाओं  को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा और  इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Koo App
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से स्नेह व आत्मीयता बेहद प्रगाढ़ है। मा. प्रधानमंत्री जी एक बार पुनः उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के बीच उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उत्तराखण्ड आपके स्वागत एवं अभिनन्दन हेतु तत्पर है। #haldwani Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 30 Dec 2021

वहीं इन 23 परियोजनाओं में उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश उपग्रह केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखना शामिल है। इन दोनों अस्पतालों को क्रमशः 500 करोड़ और 450 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।  बेहतर चिकित्सा बुनियादी ढांचे से न केवल कुमाऊं और तराई क्षेत्रों के लोगों को बल्कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button