
दिल्ली; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित बैठक में एनडीए के 38 घटक दलों के नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि NDA अटलजी की विरासत है जो हमें जोड़े हुए है. पीएम ने कहा कि NDA के निर्माण में आडवाणीजी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं…हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 18, 2023
➡️NDA की बैठक में पीएम मोदी का संबोधन
➡️भारत को विकसित देश बनाना है- पीएम मोदी
➡️जो गठबंधन नकारात्मकता से बने वो सफल नहीं रहे
➡️NDA किसी के विरोध में नहीं बना था- पीएम मोदी
➡️कांग्रेस ने दलों का इस्तेमाल अपने हित में किया-PM
➡️हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की- पीएम… pic.twitter.com/RSprOhQ5Ob
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी.
PM ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है… तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है… पीएम मोदी ने कहा कि NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा. आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम केवल आज की जरूरतों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली पीड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं…हम विकास भी कर रहे हैं और विरासत को भी सहेज रहे हैं, हम मेक इन इंडिया पर भी बल दे रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर रहे हैं, हमारी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निर्णय ठोस है.
PM ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना. बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से ऊपर रखा है. यह NDA सरकार ही है जिसने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया.
INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है. किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझोता किया जा रहा है.









