41 हजार करोड़ की परियोजना का PM करेंगे शिलान्यास, आधुनिक होंगे रेलवे स्टेशन

554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना है.1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का पीएम उद्घाटन करेंगे.

दिल्ली- प्रधानमंत्री आज रेल परियोजाओं का शिलान्यास करेंगे.41 हजार करोड़ की परियोजना का पीएम शिलान्यास करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उद्घाटन करेंगे. 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना है.1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का पीएम उद्घाटन करेंगे.

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे.करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये समारोह 2 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थलों पर आनलाइन आयोजित किया जाएगा. बता दें कि रेलवे स्टेशन अब तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे.

Related Articles

Back to top button