
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के समर का एक चरण और रह गया है जिसको लेकर प्रचार में जबरदस्त ताकत झोकी जा रही है. आज भाजपा की कमान सँभालते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी सोनभद्र के राबर्ट्सगंज पहुंचे और चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. पीएम ने कहा कि ये चुनाव जनता खुद ही लड़ रही है अवसरवादी समाज के टुकड़े चाहते हैं यूपी के लोग ऐसा होने नहीं देंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाया जा रहा है ऑपरेशन गंगा अभियान हमने चलाया. अपने पक्ष मे वोट मांगते हुए पीएम ने कहा कि यूपी में विकास के लिए भाजपा को वोट करें बीजेपी की बड़ी जीत होने वाली है.
आगे कहा कि देश को हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहे हैं कुछ लोग सेना पर सवाल उठाते हैं. ये लोग सेना के पराक्रम पर सवाल करते हैं. कोविड टिका का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग सरकार के टीके का विरोध करते हैं.
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. 7 मार्च को होने वाले आखिरी चरण के चुनाव के लिए लगातार चुनावी सभायें पूर्वांचल में हो रहीं हैं.
बता दें कि प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव प्रस्तावित थे जिसमे कि 5 चरण हो चुके है और छठे चरण के लिए कल 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे. सभी चरणों के मतदानो की गिनती 10 मार्च को एक साथ होगी.