चित्रकूट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर पद्म विभूषण समेत कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्रीतुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने पीओके को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। चित्रकूट में जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने दावा किया है कि 2024 से पहले पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न हिस्सा होगा। बता दें, इससे पहले जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने राम मंदिर को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था 6 दिसंबर 2020 के पहले जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा और आगे चल कर यह भविष्यवाणी सच भी साबित हुई थी।
जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने राम मंदिर के बाद अब पीओके को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। चित्रकूट में जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने दावा है कि 2024 से पहले पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा होगा। जगदगुरू की इस भविष्यवाणी से देश की राजनीति में हलचल है।
रामभद्राचार्य महाराज ने अब भविष्यवाणी की है कि 2024 तक पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त करा उसे भारत का अभिन्न हिस्सा बना लेंगे। जगद्गुरु ने दावा किया कि मोदी सरकार इस दिशा में बड़ी गंभीरता और ठोस रणनीति के साथ काम कर रही है।