“सड़क पर तालिबान” मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन 3 और बदमाश किए गिरफ्तार

मेरठ में "सड़क पर तालिबान" मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। विकुल चपराना के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गईं। एसएसपी विपिन ताडा के आदेश पर एसपी सिटी ने की जांच।

मेरठ में “सड़क पर तालिबान” मामले में पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। एसपी सिटी की जांच के बाद इस मामले में 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों में काजीपुर का हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर का सुबोध यादव और शास्त्रीनगर के आयुष शर्मा शामिल हैं।

विकुल चपराना, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में केस बढ़ाया है। रास्ता रोकने, कार में तोड़फोड़ करने और बलवा की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। विकुल चपराना को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।

एसएसपी विपिन ताडा के आदेश पर एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि तेजगढ़ी चौराहे पर विकुल चपराना ने अमानवीय हरकतें की थीं, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया। अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस का एक्शन जारी है।

Related Articles

Back to top button