
कानपुर हिंसा के बाद आज प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही देश के अन्य हिस्सो से भी प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरे सामने आई। दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर भी भारी प्रदर्शन हुआ। दरअसल ये प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वहीं इस मामले को लेकर यूपी से अबतक कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दे कि सहारनपुर से अब तक 38 लोग गिरफ्तार हुए है जबकि प्रयागराज से 15 लोग, हाथरस में 24, अंबेडकरनगर में 23, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद में 2 लोग गिरफ्तार हुए है डीजीपी मुख्यालय ने यह जानकारी दी ।
वहीं इससे पहले प्रयागराज में हालात तनावपूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न होने पाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर एक्शन हो जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग,वहां कार्रवाई करें सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।









