
यूपी की 13 सीटों पर चौथे चरण का मतदान जारी है। सुबह 6 बजे से ही वोटिंग को लेकर उत्तर प्रदेश में हलचल तेज है। इस बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज में हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी और पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगते हुए सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
दरअसल, 13 मई यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X से एक ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
बीजेपी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “सपाई गुंडों के सामने पुलिस-प्रशासन नतमस्तक… 42-कन्नौज लोकसभा… विधानसभा बिधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर, अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बूथों पर सपाई गुंडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे।
गौरतलब है कि कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर दोनों ही पार्टियां आमने सामने आ गई है। एक तरफ अखिलेश यादव है जो लगातार पुलिस प्रशासन पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ BJP सपा पर ठीक यही आरोप लगा रही है।