
राजधानी लखनऊ में बीते दिन शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल, ताज होटल के पास कुछ उपद्रवियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार महिला से बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने छेड़छाड़ और हुड़दंग मामले में अब तक कुल पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता के साथ अमन गुप्ता, अनिल कुमार,प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह,विकास भंडारी,मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी,कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन और अभिषेक साहू की गिरफ्तारी की। पुलिस ने यह गिरफ्तारी वीडियो फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर की थी।
योगी सरकार ने अधिकारियों का किया निलंबन
गौरतलब है कि 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया था। इसी बीच गोमतीनगर इलाके में स्थित ताज होटल के पास कुछ उपद्रवियों ने बाइक सवार महिला और पुरूष को गिराकर बदसलूकी की थी। वहीं, इस घटना के बाद योगी सरकार ने ऐक्शन लेते हुए पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। इसके अलावा स्थानीय निरीक्षक, चौकी इंचार्जज और चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया है।









