त्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक फर्जी चिटफंड कंपनी का खुलासा हुआ है, जिसमें अरबों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी से जुड़े तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस की गिरफ्त से कंपनी के मास्टरमाइंड समेत कई आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस नाम से चलाते थे कंपनी
महा ठगों द्वारा LUCC के नाम से फर्जी चिटफंड चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने कंपनी से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ठगों द्वारा यह कारोबार कई राज्यों में चलाया जा रहा था। इस दौरान लोगों को दो गुने करने का लालच देकर रुपए की ठगी की जा रही है। कंपनी के मास्टरमाइंड समीर अग्रवाल और रवि तिवारी समेत कई लोग अभी फरार चल रहे हैं।
लाखों खाते किए गए सीज
एसपी मो. मुश्ताक ने LUCC फर्जी चिटफण्ड कम्पनी का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 50 लाख से ज्यादा के बैंक खाते सीज किया है। साथ ही करोड़ों की अचल संपत्ति को भी चिन्हित किया गया है।