
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पिछले सोमवार को हुई कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर 12 लाख कैश सहित 3 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कार और बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था जबकि दूसरा लोनी के नामी बदमाश जग्गू पहलवान का बेटा हैं।
सपना था फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने का लेकिन बन गया लुटेरा, ये खुलासा इन्दिरापुरम में हुई करीब 15 लाख की लूट के मामले में हुई हैं। जिसमे सेना में भर्ती की तैयरी कर रहा सचिन उसका साथी रितिक और कनिष्क गिरफ्तार हुए हैं। कनिष्क लोनी नामी बदमाश रहे जग्गू पहलवान का बेटा है जिसकी 2012 में रंजिश में हत्या की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक सचिन बागपत के चांदीनगर का रहने वाला है वो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, सचिन की मुलाकात ग्रोफेर कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से हुई नौकरी लेने गए थे लेकिन उसने उनसे लूट की योजना बनवाकर रेकी करा बड़ी लूट को अंजाम दिया हैं।
इस घटना के कनिष्क और उसका तीसारा साथी रितिक भी शामिल था। जिसने बैरक स्वर कलेक्शन एजेंट को पहले डंडे से मारकर घायल कर कैश लूट ली और फरार हो गए। लूट की घटना के बाद सभी आरोपी ऋषिकेश घूमने चले गए। दूसरी तरफ़ पुलिस पहचान के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी।









