पुलिस ने किसान के हत्यारे नौकर को किया गिरफ्तार, बलकटी से गर्दन पर वार कर की थी निर्मम हत्या

बागपत में 10 दिन पूर्व हुई किसान की निर्मम हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, समय पर रूपये नहीं देने और मारपीट करने से से गुस्साए नोकर ने बलकटी से काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फरार हो गया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी नोकर को झारखण्ड से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है जहां बावली गांव के रहने वाले किसान सरदार सिंह की खेतोँ में बलकटी से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी थी और मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि किसान सरदार सिंह के साथ नोकर भी गया था जो हत्या कर मौके से फरार हो गया है।

वहीं मामले कि तफ्तीश में जुटी कोतवाली बड़ौत पुलिस ने झारखण्ड के गड़वा जिले के गांव मुकंदपुर रहने वाले नोकर अर्जुन उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। वहीं गिरफ्तार हुए आरोपी अर्जुन ने बताया कि वह सरदार सिंह के यहाँ 25 जून 2021 से 2 हजार रूपये महीना के हिसाब से काम कर रहा था लेकिन तब से आज तो उसे एक भी रुपया नहीं दिया गया और अधिक कार्य कराने के वक़्त मारने पीटने की वजह से मैंने गुस्से में आकर बलकटी से काटकर हत्या कर दी और बलकटी खेतो में ही फेंककर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button