
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला अध्यक्ष विजय रावत के अनुसार ये कार्यकर्ता अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय कोटद्वार दौरे पर है। उसी क्रम में बुधवार को पनियाली गेस्ट हाउस से मॉडल मोंटेसरी स्कूल कार्यक्रम स्थल जाते वक्त सीएम पुष्कर धामी का काफिला जब बद्रीनाथ रोड होते हुए गुजर रहा था कि तभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बेस अस्पताल के बाहर काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत ने इस अवसर पर कहा कि यूथ कांग्रेस अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रही है क्योंकि यह देश की सेनाओं को कमजोर करने का एक षड्यंत्र है, और इसीलिए वह सीएम को वापस जाने के नारे लगा रहें थे।