मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। जिला अध्यक्ष विजय रावत के अनुसार ये कार्यकर्ता अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। जिला अध्यक्ष विजय रावत के अनुसार ये कार्यकर्ता अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय कोटद्वार दौरे पर है। उसी क्रम में बुधवार को पनियाली गेस्ट हाउस से मॉडल मोंटेसरी स्कूल कार्यक्रम स्थल जाते वक्त सीएम पुष्कर धामी का काफिला जब बद्रीनाथ रोड होते हुए गुजर रहा था कि तभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बेस अस्पताल के बाहर काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Koo App
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के तीव्र निर्माण कार्य से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जल्द ही ये एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्र सरकार का सहृदय आभार! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है, जिसका शानदार उदाहरण उत्तराखण्ड की रोड कनेक्टिविटी भी है। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत ने इस अवसर पर कहा कि यूथ कांग्रेस अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रही है क्योंकि यह देश की सेनाओं को कमजोर करने का एक षड्यंत्र है, और इसीलिए वह सीएम को वापस जाने के नारे लगा रहें थे।

Related Articles

Back to top button