
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश में भारी मात्रा में कैश लाने, ले जाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच लखनऊ के इटौंजा टोल प्लाजा से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया। वहीं, नागपुर के रहने वाले कपिल आहूजा के कब्ज़े से लगभग ₹27,55,500 बरामद हुए हैं।
दरअसल, गुरुवार यानी 21 मार्च को पुलिस ने प्रदेश में भारी मात्रा में कैश लाने, ले जाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहां, पुलिस को चेकिंग के दौरान लखनऊ के इटौंजा टोल प्लाजा से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस को इटौंजा टोल प्लाजा से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या UP 32 KM 5164 से 27,55,500 रुपये बरामद हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार ये रुपये नागपुर के रहने वाले कपिल आहूजा के पास से बरामद हुए हैं। पुलिस ने कैश को जब्त करते हुए आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी है।








