ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ा, पकड़े गये सटोरिया से मिली लाखों की नकदी

ग्वालियर : पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. कल 22 अप्रैल को रात में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत तोमर नर्सिंग होम के पीछे सुदर्शन बिहार कालोनी की गली में एक सटोरिया मोबाइल पर पंजाब किंग्स तथा मुम्बई इण्डियन के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा हैं.

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना कम्पू पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़के.एम.डीएसपी अपराध द्वितीय संदीप मालवीय एवं सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक दीपक यादव के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत तोमर नर्सिंग होम के पीछे सुदर्शन बिहार कालोनी के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया.

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो उन्हे वहां एक संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया जो मोबाइल चला रहा था। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने स्वयं को ग्राम शेरपुरा तहसील भर्तना थाना बकेवर जिला इटावा उ0प्र0 हाल सुदर्शन बिहार कालोनी गुढ़ी गढ़ा का नाका कम्पू का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया.

पुलिस टीम द्वारा जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें पंजाब किंग्स तथा मुम्बई इण्डियन के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए hub92.in व lioncric.in नाम से आईडी खुली हुई पाई गई.

पकड़े गये सटोरिया के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया तथा उसके ग्वालियर में लगभग 98 क्लाइंट है जो कि ऑनलाईन खेल रहे थे.

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उसके पास से एक आईफान-12 एप्पल कंपनी का नीले रंग का मोबाइल, नगदी तीन सौ रूपये जिसेे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिया से मिले मोबाइल को चेक करने पर उसमें लगभग पांच लाख रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना कम्पू में अप0क्र0 172/23 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया.

Related Articles

Back to top button