
एक हफ्ते पहले मृत पायी गयी महिला पुलिस कांस्टेबल की पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.मौत के इस रहस्य के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आज प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी सामने रखेगी.
13 फरवरी को महिला कांस्टेबल लापता हो गई थी जिसके करीब एक हफ्ते बाद महिला कांस्टेबल का शव पीजीआई के पीछे नाली में मिला था जिसकी पहचान रूचि सिंह चौहान के तौर हुई थी. शनिवार को कांस्टेबल के ही एक मित्र ने उसकी पहचान उसके कपडो से की. शुरुआती जानकारी के अनुसार रूचि की उम्र 25 वर्ष थी, और वह नजीबाबाद की निवासी थी.
मृतका के भाई को बिजनौर से बुलाया गया है जिसके बाद शव परिक्षण कर उसे सौप दिया जायेगा. रुचि 13 फरवरी को लापता हो गई थी और तबसे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थी.तभी से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था.जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी.