केरल में एक एंबुलेंस को रास्ता न दिए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। इसके साथ ही उसपर 2.5 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया। ये पूरी घटना एंबुलेंस में लगे कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद गाड़ी चालक के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। पुलिस ने उसपर जुर्माना भी लगा दिया। बता दें ये घटना 7 नवंबर को केरल के चालाकुडी में हुई थी, जिसमें ड्राइवर ने कथित तौर पर त्रिशूर मेडिकल कॉलेज को जा रही एक एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया था। वैसे कुछ रिपोर्टों के मुताबिक एंबुलेंस पोन्नानी से होते हुए आ रही थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद बना मुद्दा
पीछे से आ रही एंबुलेंस पर एक डैशकैम लगा था जिससे सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड होती चली गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हॉर्न बजाने पर भी आगे जा रही गाड़ी का ड्राइवर जगह नहीं दे रहा था।