पटना में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, एक की मौत, भाजपा में रोष

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और लाठी चार्च किया, जिससे एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है.

पटना; बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और लाठी चार्च किया, जिससे एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है.

घटना को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है. नीतीश कुमार जी पर 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा आप लाठी चलाएं या फिर गोली, भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे.

वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे. इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया. 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं. हम राज्यपाल जी से इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करेंगे.

Related Articles

Back to top button