मेरठ: अवैध कैसिनो पर पुलिस ने की छापेमारी, विदेशी लड़कियों समेत 45 लोग गिरफ्तार

ऑनलाइन कांटेक्ट के जरिए यहां ग्राहकों को लाया जाता था, जिसके बाद विदेशी लड़कियां उन्हें डील करती थी. विदेशी लड़कियों को यहां इस कारोबार में कैसा धकेला गया

मेरठ में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर पुलिस ने एक होटल में चल रहे अवैध कैसिनों पर छापेमारी की है। इस डिजिटल कैसिनों में जुआं खेला जाता था. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने वहां उपस्थित नेपाली लड़कियों सहित 45 लोगों को गिरफ्तार किया।

मेरठ के ब्रह्मपुरी एसएसपी विवेक चंद्र के नेतृत्व में रात्रि 3 बजे दिल्ली देहरादून हाईवे पर ऑक-ट्री होटल में छापेमारी की गई। जहां अवैध कैसिनों में जुआं खेला जा रहा था। पुलिस ने वहां मौके पर उपस्थित लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें से कुछ विदेशी महिलाएं भी हैं, जो कैसिनों का संचालन करती थीं.

दिल्ली एनसीआर के कई जिलों से ग्राहक यहां जुआं खेलने आया करते थे, पुलिस 45 – 50 लोगों को अवैध कारोबार में जुआं खेलते हुए पकड़ा है। इसके साथ ही कई लग्जरी गाड़ियों समेत लाखों रुपए की नगदी भी बरामद की है। इसके अलावा मौके से कई मोबाइल फोन और गैंबलिंग कॉइन भी बरामद किए गए हैं।

बताया जाता है कि ऑनलाइन कांटेक्ट के जरिए यहां ग्राहकों को लाया जाता था, जिसके बाद विदेशी लड़कियां उन्हें डील करती थी. विदेशी लड़कियों को यहां इस कारोबार में कैसा धकेला गया हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button