
कुख्यात माफिया और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंच गई है। रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश पुलिस कि टीम IPS अभिषेक भारती के निर्देशन में गुजरात के साबरमती जेल पहुंचे, जहां से पुलिस टीम माफिया अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
आज सोमवार को यूपी पुलिस अतीक को लेकर प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच गई है। नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। PAC बटालियन भी नैनी जेल के बाहर तैनात किए गए हैं। अतीक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम के दस्ते में 1 IPS, 3 DCP, 10 कमांडो और 40 कांस्टेबल शामिल थे।
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 27, 2023अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया
अतीक को लेकर नैनी जेल पहुंची पुलिस
नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
PAC बटालियन भी नैनी जेल के बाहर तैनात#Prayagraj #AtiqueAhmed pic.twitter.com/rByVrE9k8y
अतीक को प्रयागराज लाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। योजनाबद्ध तरीके से अतीक को यूपी लाने के लिए हर तरह के जरुरी प्रबंध किये गए थे। प्रयागराज के नैनी जेल में अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। माफिया अतीक अहमद की बैरक CCTV से लैस होगी जिसकी निगरानी पुलिस मुख्यालय से की जाएगी।