पुलिस भर्ती परीक्षा 5 दिन 2 पालियों में होगी, बोर्ड ने जारी किया नया अपडेट

सिपाही भर्ती परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे और दूसरी 3 बजे से होगी। इस दौरान वेबसाइट पर आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते....

यदि आपने भी उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए फार्म भरा है यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। सिपाही भर्ती परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे और दूसरी 3 बजे से होगी। इस दौरान वेबसाइट पर आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहने की अपील की गई है।

पांच दिन दो पालियों में होगी परीक्षा 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। इस दौरान अफवाहों से बचने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की अपील की गई है। 

ऐसे करें तैयारी

यदि आप भी यूपी पुलिस में जाने का सपना देख रहे हैं, तो अब आप के पास कम समय बचा है। अब समय है कि आपने जो पढ़ा है उसके रिवीजन का। इसके लिए सबसे सही है कि अलग-अलग पब्लिकेशन्स की प्रैक्टिस सेट ले लाएं। उन्हें सॉल्व करें। इससे आप को पता चल जाएगा कि आपका कौन सा पार्ट कमजोर है। उसी विषय पर अधिक जोर दें। इसके साथ पर्याप्त नींद जरूर लें। नहीं तो जो पढ़े हैं वो भी भूल जाएंगे और परीक्षा में कुछ नहीं कर पाएंगे। 

Related Articles

Back to top button