बहराइच में 17 व 18 फरवरी को 14 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

डीएम ने स्वयं सभी केंद्रों निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती शनिवार से शुरू है। बहराइच में 17 और 18 फरवरी को होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सभी केंद्र प्रभारी से मीटिंग कर नकल विहीन शांतिपूर्ण निष्पक्ष परीक्षा कराने को लेकर ब्रीफिंग की।

वहीं, डीएम ने स्वयं सभी केंद्रों निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर 14 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा संपन्न होना है। प्रत्येक केंद्र पर एक पाली में तकरीबन 7000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में करीब 28 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटरों में सीसीटीवी लगाया गया है। जिसकी निगरानी कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से मॉनेटरिंग सेल द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया की सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। निष्पक्ष व नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन कटिबंध है।

Related Articles

Back to top button