मझोला थाना पुलिस ने चौकी टीपी नगर क्षेत्र में युवक के साथ 7 दिसंबर को हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल और लूट की घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है, सीओ सिविल लाइन्स सागर जैन ने मझोला थाने में प्रेस वार्ता कर लूट की इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 7 दिसंबर को मझोला थाने के चौकी टीपी नगर क्षेत्र में एक युवक के साथ मोबाइल लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, इस मामले में मझोला थाना पुलिस ने कटघर थाना क्षेत्र के करुला गली नंबर 8 में रहने वाले मुकीम पुत्र हाजी असमत, शाहनवाज पुत्र नजाकत हुसैन और शाकिब पुत्र साकिर अहमद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की गयी है।
आपको बता दे की मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर में रहने वाले अजीम पुत्र शकील ने मझोला थाने में 8 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, कि 7 दिसंबर को चौकी टीपी नगर क्षेत्र में उसके साथ मोबाइल लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, इस मामले में मझोला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार मझोला थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर अजीम के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है।