अंबेडकर जयंती पर लखनऊ में सियासी रंग, मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर करारा वार

राजधानी लखनऊ में जहां बसपा और बीजेपी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष आयोजन किए हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने इस अवसर पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला है।

आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। राजधानी लखनऊ में इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यक्रम तय हैं।

वही सुबह 9 बजे से अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमतीनगर में बसपा द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं। प्रतिमा पर माल्यार्पण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब को शत-शत नमन करते हुए कहा— “देश के समस्त दलितों, आदिवासियों और अन्य उपेक्षितों को अंबेडकरवादी बनना होगा, ताकि वे जुल्म-ज्यादती व अन्याय से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बन सकें।”

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा—”बहुजनों की हालत कांग्रेस के समय की तरह ही दयनीय बनी हुई है। भाजपा के शासनकाल में भी उनके हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। आज जब ‘अच्छे दिन’ की बात हो रही है, बहुजनों के लिए ये दिन बुरे दिन साबित हो रहे हैं, जो बेहद दुखद है।”

Related Articles

Back to top button