रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद सियासी तूफान जारी, विपक्ष कर रहा एक्शन की मांग

संसद में मर्यादा को किया गया तार-तार…ऐ…रे और अभद्र भाषा का बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया इस्तेमाल,,,,,ऐसी भाषा का इस्तेमाल । जिसे जिसने भी सुना,वो चौंक गया.कि आखिर कोई इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किसी के लिए भी कैसे कर सकता है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जब से BSP सांसद दानिश अली के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है तब से वो चौतरफा विवादों से घिर गए है। विपक्षी दलों के नेता उन्हें एक-एक करके आड़े हाथ ले रहे हैं. और बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे है।

एक तरफ बीजेपी के कुछ नेता रमेश बिधूड़ी को अच्छा बोलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल के नेता पर दानिश अली के स्पोर्ट में आ गए है।

अखिलेश यादव हो,या राहुल गांधी हो, या फिर संजय राउत सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को दानिश अली पर की गई उनकी टिपण्णी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। नड्डा ने बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना को कहा है. दूसरी ओर बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है।

रमेश बिधूड़ी को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी क्या आपके साथ संसद में आतंकवादी बैठते हैं। क्या आरएसएस में यहीं भाषा और संस्कार सिखाया जाता है।

कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि पीएम,क्या आपने अपने सांसद का बयान सुना है। वो एक सांसद को ऐसी गालियां दे रहा हैं, जो लिखी भी नहीं जा सकतीं है। अब आपका इसका प्रमोशन जरुर करेंगे।

बीते दिनों दानिश अली से मिलने के लिए राहुल गांधी उनके पास भी पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं, ज़ुबान होती है। सत्ता के नशे में बेसुध बीजेपी के एक सांसद की ओर से विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है, जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये बीजेपी के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है।

लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी के इन शब्दों को कार्रवाई से हटा लिया, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।र दूसरी तरफ विपक्षी दल के लोग बिधूड़ी पर एक्शन लेने की मांग को लेकर तूले हुए है। अब दानिश अली के समर्थन में सपा सांसद डिंपल यादव भी उतर आईं है। डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. फिलहाल दानिश अली और रमेश बिधूड़ी के मामले में सियासी गलियारों में खींचातानी और हंगामा चल रही है। अब देखने वाली बात ये है कि रमेश बिधूड़ी पर एक्शन कब लिया जाएगा.क्योंकि ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में खूब गरमा रहा है।

Related Articles

Back to top button