रायबरेली- उत्तर प्रदेश में चुनाव की वजह से सियासी पारा काफी हाई दिखाई दे रहा है.लगातार राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर जुबानी हमला किया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है। आज आधिकारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विशेष रैली में ज्वाइन करवाया।
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 17, 2024
मनोज पांडे को बीजेपी में शामिल करने के लिए अमित शाह आज विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए।… pic.twitter.com/fXni5P2lXP
इसी बीच सपा विधायक मनोज पांडेय ने BJP ज्वाइन कर सियासी तापमान को एक कदम और ज्यादा हाई कर दिया है.
सपा विधायक मनोज पांडेय ने BJP ज्वाइन की है. गृहमंत्री अमित शाह ने मनोज को BJP ज्वाइन कराई है. मनोज पांडेय रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक हैं.