उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। घंटाघर चौराहे पर सैकड़ो कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नौशाद मंसूरी ने बताया कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है बेरोजगारी भी है इसलिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर उनको यह जताना चाहती है कि अगर जल्द से जल्द महंगाई पर काबू नहीं किया गया तो आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे।