संभल हिंसा पर राजनीति तेज, अखिलेश-राहुल सहित कई नेताओं ने योगी सरकार को घेरा

सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल पर केस हुआ है. पुलिस ने मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 6 एफआईआर लिखी है.

लखनऊ- संभल की शाही मस्जिद को लेकर जो बवाल हुआ,,,उस मामले में अब जमकर सियासत हो रही है. संभल हिंसा को लेकर एक तरफ योगी सरकार के नेता हैं तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का गुट. जो इस मामले में आरोप- प्रत्यारोप का खेल-खेल रहे है.

एक तरफ देशभर में संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगा है. आरोपों में बीजेपी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि जो कुछ भी हुआ है वो समाजवादी पार्टी की षडयंत्र का है.

मैं भी संभल जाऊंगा…

वहीं दूसरी ओर संभल में हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं भी संभल जाऊंगा .संभल जाने से क्यों रोका जा रहा? दोबारा सर्वे का काम क्यों किया.संभल में न्याय नहीं मिल रहा है.
संभल का हाल जानना चाहते हैं.यूपी में वोट की लूट हुई.हम संविधान का सम्मान करते हैं.संविधान का उत्सव हम कैसे मनाएं.
उत्सव ढोंग नहीं होना चाहिए.बीजेपी संविधान को नहीं मानती है.

वहीं संभल के मामले में राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि- संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने भी संभल हिंसा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा है. डिंपल यादव ने कहा कि संभल में जो किया गया जानबूझ कर किया गया. ये एक साजिश है. इसी के साथ उपचुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में वोटों की चोरी की गई है.वोटों की लूट हुई है. ये सरकार गुमराह करने का काम काम करती है.

सांसद जियाउर्हमान बर्क पर पुलिस ने केस लिखा

बता दें कि शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा मामले में सांसद जियाउर्हमान बर्क पर पुलिस ने केस लिखा गया है. इसके अलावा सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल पर केस हुआ है. पुलिस ने मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 6 एफआईआर लिखी है.

भारत समाचार के पास हिंसा मामले की FIR कॉपी लिखी गई है. पुलिस ने FIR में जियाउर्रहमान बर्क का जिक्र किया है.FIR में लिखा गया है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भीड़ को भड़काया है. बिना अनुमति 2 दिन पहले जामा मस्जिद गए थे.संभल हिंसा में पुलिस ने सांसद बर्क को आरोपी बनाया है. सोहेल इकबाल और 700 से 800 अज्ञात पर भी केस है. 22 नवंबर को जियाउर्रहमान बर्क मस्जिद गए थे .राजनीतिक लाभ के लिए भड़काऊ बयानबाजी की है.

Related Articles

Back to top button