जिस्म दिखाने के बाद फेमस होने के लिए यही घटिया हरकत बची थी पूनम पांडे के पास

सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को वजह बनाना और लाइमलाइट में आने का ये तरीका बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और घटिया लेवल का है।

पब्लिसिटी स्टंट के लिए भला कोई अपने मौत का सहारा कैसे ले सकता है। शायद इससे घटिया हरकत और कुछ नहीं हो सकता।  अगर वो इंसान अगली बार अगर सही में मर जाए तो क्या लोग उसकी इस मौत पर यकीन कर लेंगे। अपनी जिस्म से फेम नहीं मिली तो मरने का की झूठी अफवाह फैलाने वाली पूनम पाण्डेय को काफी महंगा पड़ने वाला है। 

मशहूर मॉडल पूनम पांडे ने अपनी जिंदगी का तो मजाक बनाया ही पर मौत की वजह के लिए कैंसर जैसी बीमारी का सहारा ले लिया। पहले पूनम पाण्डेय के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके मरने की खबर आई इसके बाद वह जिंदा हो गई। बड़ी ही बेशर्मी से उसने खुद वीडियो में अपनी मौत की झूठी खबर की जानकारी दी। उसकी इस हरकत पर लोग उसे यहीं कर रहे हैं कि आखिर पब्लिसिटी स्टंट के लिए लोग अपना स्तर कैसे गिरा सकते हैं.  

बता दें कि अपनी मौत की खबर के दूसरे दिन पूनम पांडे ने कहा कि उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी। सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को वजह बनाना और लाइमलाइट में आने का ये तरीका बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और घटिया लेवल का है। लोगों की भावनाओं से इस तरीके से खेलना पूनम पांडे को भारी पड़ सकता है. इस घटिया पब्लिसिटी स्टंट के बेनकाब होने से पूनम पांडे पर फैंस गुस्सा निकाल रहे है.

Related Articles

Back to top button