फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक घोषणा करते हुए बताया कि फेसबुक नये नाम मेटा से अपने आपको रिब्रांड करेगा। लेकिन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। फेसबुक ऐप का नाम नहीं बदल रहा। यह आपके मोबाइल, लैपटाप और डेस्क टाप पर फेसबुक नाम से ही चलता रहेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक को मेटावर्स कंपनी के तौर पर पेश करने के तहत यह रीब्रांडिंग की जा रही है। फेसबुक ने इस महीने की शुरुआत में सोशल नेटवर्क को मेटावर्स बनाने में मदद करने के लिए दस हजार लोगों को काम पर रखने की घोषणा की थी. मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल दुनिया है, जहां एक आदमी फिजिकली मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है। इसके लिए वर्चुअल रियल्टी की इस्तेमाल किया जाता है। बताया जा रहा है कि फेसबुक की रिब्रांडिंग के जरिए विभिन्न सोशल मीडिया ऐप जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ऑक्युलस आदि को एक साथ लाया जा सकता है।
फेसबुक के पूर्व सिविक इंटीग्रिटी चीफ समिध चक्रवर्ती ने कंपनी को ‘मेटा’ नाम का सुझाव दिया था। आपको बता दे कि फेसबुक ने साल 2005 में भी अपना नाम The Facebook से बदलकर Facebook कर लिया था। फेसबुक का इस्तेमाल पूरी दुनिया में 3 अरब से ज्यादा लोग करते है। जबकि भारत में 41 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है।