
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।एक्ट्रिस की यह पहली हॉलीवुड फिल्म हैं ,जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा आलिया करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर भी लाइमलाइट मे बनी हुई हैं।आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन करने मे व्यस्थ है। वहीं आलिया भट्ट की हॉलीवुड मूवी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है।
अपकमिंग ओटीटी फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से आलिया भट्ट का पहला लुक रिलीज किया गया है, जिसमें वह पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह हैकर का किरदार निभा रही हैं।आलिया भट्ट इस पोस्टर में चेहरे पर हल्की सी स्माइल लिए एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू में 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
आलिया भट्ट इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ एक्शन मोड़ में नजर आएंगी। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की पूरी टीम इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इस हॉलीवुड मूवी में आलिया लीड रोल में नजर आएंगी। फैंस एक्ट्रेस की इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट में हैं।









