एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में लगे पोस्टर, जानिए क्या है वजह

बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर ने वाराणसी के अस्सी, गंगा महल घाट सहित तमाम घाट पर पोस्टर लगाकर एल्विश यादव का विरोध किया।

वाराणसी। सांप के जहर से बनने वाले नशे के समान के सौदा करने के आरोपी मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुस्किले बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व एल्विश यादव से ईडी ने आरोपों को लेकर पूछताछ किया, तो वही बुधवार को वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में फोटो खिंचाने पर विवाद में घिर गए। वाराणसी के अधिवक्ताओं की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। वहीं अब गुरुवार को एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में अधिवक्ता और बीजेपी नेता ने पोस्टर लगाया। बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर ने वाराणसी के अस्सी, गंगा महल घाट सहित तमाम घाट पर पोस्टर लगाकर एल्विश यादव का विरोध किया।

पोस्टर के जरिए एल्विश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वाराणसी के अधिवक्ता एवं बीजेपी नेता दीपक सिंह राजवीर के द्वारा लगाए गए पोस्टर के माध्यम से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के वीआईपी  दर्शन का विरोध किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, कि “भोलेनाथ को सांप पसंद, सांपो के जहर का सौदागर नहीं” एल्विश यादव को हमारे आराध्य बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट देने की जांच हो। बीजेपी नेता ने वाराणसी पुलिस से पोस्टर के माध्यम से एल्विश यादव के साथ विश्वनाथ मंदिर के अर्चक और सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है। बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा कि मंदिर प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि एल्विश यादव को किस प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी दर्शन करवाया गया और प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाया गया। वही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों से सवाल किया कि जब कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकता तो एल्विश यादव की तस्वीर कैसे ली गई।

मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी किए जाने की हुई थी शिकायत

गौरतलब है, कि लखनऊ में सांप के जहर के सौदे के मामले में ईडी की पूछताछ के एक दिन बाद ही एल्विश यादव वाराणसी पहुंचे और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। दर्शन के पश्चात विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में ली गई एल्विश और उसके साथियों के साथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा की एक तस्वीर वायरल हुई। वायरल तस्वीर की जांच के लिए वाराणसी के अधिवक्ताओं ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए जांच की मांग की। इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी के डीसीपी सुरक्षा को जांच सौंपी गई है। फिलहाल इस मामले में मंदिर प्रशासन और डीसीपी सुरक्षा जांच में जुटे है।

Related Articles

Back to top button