
New Delhi : भारतीय वायुसेना (IAF) ने मंगलवार को एक प्रभावशाली वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक है — “Indian Air Force – Responds with resolve always…“. यह वीडियो भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए काउंटर-टेरर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के सफल संचालन के बाद सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
वीडियो में वायुसेना के अभियानों की झलक दिखाई गई है और IAF को “अनदेखा, अजेय और अतुलनीय” शब्दों से परिभाषित किया गया है। प्रसिद्ध फिल्म गुलाल के जोशीले गीत “आरंभ है प्रचंड…” की पृष्ठभूमि में, यह वीडियो भारतीय वायुसेना की तेजी, सटीकता और घातक क्षमता को दर्शाता है।
IAF ने बताया कि 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाक समर्थित आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।
🎯 ऑपरेशन सिंदूर के तहत IAF की कार्रवाई:
पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंक लिंक वाले ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक
जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित बेस किया गया ध्वस्त
जवाबी कार्रवाई में IAF ने पाक के 11 महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया — जिनमें नूर खान एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस जैसे हाई-वैल्यू टारगेट शामिल रहे
पाक की ओर से एलओसी पर गोलाबारी और ड्रोन हमले की कोशिशें की गईं, जिसका करारा जवाब मिला
भारत और पाकिस्तान के बीच यह सैन्य तनाव 10 मई को अस्थायी रूप से थमा, जब दोनों देशों ने सीज़फायर पर सहमति जताई। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर “रुका है, खत्म नहीं हुआ है।”









