प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन, कई बड़े नेताओं ने दी अंतिम विदाई!

अकाली दल प्रमुख व पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पंच तत्व में विलीन हो गए. उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल और मनप्रीत बादल ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को आखिरी बार गले लगाने के उन्हें मुखाग्नि दी.

पंजाब/ बादल; पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल पंच तत्व में विलीन हो गए. सुखबीर सिंह बादल और मनप्रीत बादल ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को आखिरी बार गले लगाने के उन्हें मुखाग्नि दी. आज उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीएम भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सहित कई नेता पहुंचे. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बादल में किया गया.

95 साल के प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब 8 बजे मोहाली के अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें सांस की तकलीफ के बाद यहां भर्ती कराया गया था. वे पंजाब के 5 बार CM रहे. प्रकाश सिंह बादल 10 बार विधायक चुने गए.

Related Articles

Back to top button