प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए किया बड़ा दावा, अगर सरकार बनी तो…

प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार राज्य के बुजुर्गों को जो 400 रुपए की पेंशन दे रहे हैं।

बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा का चुनाव खास होने वाला है। हालांकि चुनाव को लेकर अभी अच्छा खासा समय है। लेकिन प्रदेश में सियासी बयानबाजी अभी से ही शुरू हो गई है। वहीं इस बार के विधानसभा के चुनाव में NDA और INDIA ब्लॉक के अलावा एक नई पार्टी दस्तक देने वाली है। वह और कोई नहीं बल्कि प्रशांत किशोर संस्थापक जन सुराज है। फिलहाल अभी आधिकारिक रूप से पार्टी का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही प्रदेश के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की कही बात

राजनीतिक रणनीतिकार और नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर साल राज्य में शिक्षा के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करती है। लेकिन इनसे 50 बच्चे भी नहीं पढ़ रहे हैं। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि अगर जन सुराज की सरकार बनेगी तो इन्हीं 50 हजार करोड़ रूपए को सही तरह से खर्च करेंगे। जिससे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके। जिससे 15 साल बाद यही बच्चे सराकर और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने।

15 साल तक के बच्चे मुफ्त में करेंगे पढ़ाई

प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगर जन सुराज की सरकार बनेगी तो सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूल में 15 साल तक के बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करेंगे। इस दौरान उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ किताबें और यूनिफॉर्म भी मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा।

बुजुर्गों के लिए खास ऐलान

प्रशांत किशोर ने राज्य के बुजुर्ग महिला-पुरूष के लिए भी खास ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बुजुर्गों को जो 400 रुपए की पेंशन दे रहे हैं। ऐसे में वह कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। इतनी महंगाई में 400 रुपए में गुजारा नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनेगी तो 60 साल से ज्यादा उम्र की बुजुर्ग महिला-पुरूष को 2000 रुपए महीने पेंशन दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button