
प्रतापगढ़ में एक भयानक हादसा सामने आया है। दरअसल, प्राइमरी स्कूल में स्कूल का गेट गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। वही, इस हादसे में दो और छात्राओ की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद से इलाके हड़कम्प मचा हुआ है। सुबह-सुबह इस अनहोनी से स्कूल में खलबली मच गई। सभी बच्चों को घर भेज दिया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए। घायल बालक ऋषभ की बहन इस स्कूल में पढ़ती है इसलिए वह साथ गया था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुचाया सीएचसी जहां एक छात्रा को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत। स्कूल के छात्र गुरु जी के आने के इंतजार में गेट पकड़ के लटके हुए झूल रहे थे। इसी बीच गेट गिरने से हुआ हादसा, कुंडा कोतवाली के बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय की घटना। सीएचसी कुंडा में बताया गया मृत ग्रामीण स्वजनों के साथ गंभीर रूप से घायल वंदना को लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन रोने बिलखने लगे। उधर घटना की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया। पुलिस भी पहुंची। बालिका की स्कूल गेट ढहने से मौत से गांव में मातम छा गया है।